सम्राट चौधरी का बड़ा बयान कहा मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, वह करते नहीं हैं
सम्राट चौधरी का बड़ा बयान कहा मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, वह करते नहीं हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे से मुलाकात नहीं होने को लेकर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का कोई भाव नहीं रह गया है, जिसके चलते वो टाइम मांगते रहे, लेकिन वहां उन्हें मिलने के लिए कोई समय नहीं दिया, इसके चलते वो बिना मिले ही बिहार लौट रहे हैं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा तोलन के बाद मुख्यमंत्री ने जो जो वादे किए उन्हें शायद खुद भी याद नहीं रहा होगा, क्योंकि उनका भाषण किसी और ने लिखा होगा, उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, वह करते नहीं हैं, सम्राट चौधरी ने कहां की मैं बार ..बार कहता हूं कि वह बीमार है, और उनको इलाज की जरूरत है ।