फेस ऑफ पाटलिपुत्र सीजन3 का ऑडिशन 11 सितंबर को पटना में होगा आयोजित
फेस ऑफ पाटलिपुत्र सीजन3 का ऑडिशन 11 सितंबर को पटना में होगा आयोजित
न्यू स्टार क्लब हर साल की तरह इस बार भी बिहार के बच्चों के लिए एक प्लेटफार्म लेकर आ रही है। जिसका नाम है द फेस ऑफ पाटलिपुत्र सीजन 3। यह ऑडिशन 11 सितंबर 2022 को होटल सर्वोदय में सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शो का फिनाले बापू सभागार में 21 सितंबर 2022 को होना है, जिसमें बॉलीवुड के शानदार कलाकार और सबके चहेते सोनू सूद पटना में पहली बार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी शो के डायरेक्टर नरेंद्र नारायण सिंह और विजयालक्ष्मी ने दी। इस शो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बिहार की संस्कृति को आगे बढ़ाना और यहां के प्रतिभावान युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में सीजन 1 और 2 के विजेताओं आयशा सिंघानिया, सलोनी, सागर कश्यप, सौरव दास ने अपने अनुभवों को साझा किया है। वही इस मौके पर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर सुप्रिया लक्ष्मी और कार्यक्रम के पिलर्स सोनाली रंजन, रूद्र, आकाश गुप्ता, फैज, शुभम, दीनू, नैना, अनामिका और रवि उपस्थित थे।