Shanaya Kapoor साउथ की फिल्म से करेंगी एक्टिंग डेब्यू, एक्ट्रेस की झोली में आई पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ

Shanaya Kapoor साउथ की फिल्म से करेंगी एक्टिंग डेब्यू, एक्ट्रेस की झोली में आई पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ

Shanaya Kapoor साउथ की फिल्म से करेंगी एक्टिंग डेब्यू, एक्ट्रेस की झोली में आई पैन इंडिया फिल्म 'वृषभ


बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के एक्टिंग डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शनाया कपूर वो साउथ स्टार मोहनलाल की फिल्म 'वृषभ' से साउथ डेब्यू करने जा रही हैं। साउथ फिल्म 'वृषभ' को एकता कपूर बना रही हैं और ये पैन इंडिया फिल्म होगी। शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म को साउथ डायरेक्टर नंदा किशोर डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म में शनाया कपूर का अहम रोल है। शनाया कपूर के डेब्यू की खबर आते ही उनके फैंस काफी खुश हैं।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ की फिल्म 'वृषभ' की कहानी एक पिता और बेटे के रिश्ते में बारे में है। ये एक पीरियड फिल्म है और इसकी कहानी पास्ट और प्रेजेंट के आसपास घूमेगी। फिल्म में शनाया कपूर का रोल काफी अहम होने के साथ ही ग्लैमरस और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड होगा। इसके अलावा ये फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है। फिल्म 'वृषभ' की कहानी प्यार और बदले के इर्द-गिर्द घूमेगी। फिल्म में मोहनलाल और शनाया कपूर के अलावा अन्य स्टार्स भी नजर आएंगे। शनाया कपूर की ये फिल्म जुलाई के आखिर में फ्लोर पर जाएगी। ये भी खबर है कि फिल्म 'वृषभ' साउथ की सुपरहिट फिल्म 'मगधीरा' से मिलती-जुलती है।