बिहार के सभी ब्लॉक में खुलेंगे कौशल विकास केंद्र, संवरेगा युवाओं का भविष्य
बिहार के सभी ब्लॉक में खुलेंगे कौशल विकास केंद्र, संवरेगा युवाओं का भविष्य
राज्य के सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। श्रम संसाधन विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। बिहार के लगभग ढाई दर्जन प्रखंडों में अभी कौशल विकास केंद्र नहीं हैं। इससे इन प्रखंडों के प्रशिक्षणार्थियों को दूसरे प्रखंडों में जाना पड़ रहा है। रोहतास, गया, जमुई, अरवल, चम्पारण जैसे जिले के प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र नहीं होने से छात्रों को दूसरे प्रखंडों में जाकर प्रशिक्षण लेना पड़ रहा है। पिछले दिनों विभागीय अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यों की समीक्षा की।
इसमें पाया गया कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा 16 सहयोगी विभागों एवं लगभग 2500 प्रशिक्षण केन्द्रों के सहयोग से छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 240 घंटे के प्रशिक्षण में भाषा एवं संवाद कौशल का प्रशिक्षण 80 घंटे, बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान 120 घंटे एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण 40 घंटे का होता है।लगभग 31 लाख युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल किया गया, जिनमें 22.5 लाख का सफल प्रमाणीकरण किया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी अच्छी खासी है। लगभग 45 फीसदी महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। यही नहीं, प्रशिक्षण लेने के बाद लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार भी मिल चुका है। बीते दिनों विभाग ने इन प्रशिक्षण केंद्रों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान कई प्रखंडों में चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों में भारी गड़बड़ी मिली थी।