बिहार में क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर ADG लॉ एंड ऑर्डर ने दी बड़ी जानकारी
बिहार में क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर ADG लॉ एंड ऑर्डर ने दी बड़ी जानकारी
बिहार की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को वापस से पटरी पर लाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपने पुराने तरीक़े को धार देने का काम किया है एक बार फिर से एक थाने में एक SHO के अलावा अतिरिक्त एक और पुलिस पदाधिकारी को थानाध्यक्ष को पावर दिया गया है, इस बात की जानकारी ADG लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने दी है,
इन्होंने बताया की इसके पीछे का मक़सद लोगों की शिकायत पर एक्शन जल्द होना और पीड़ित के केस का त्वरित अनुसंधान कर उन्हें न्याय दिलाना होगा, इधर इन्होंने यह भी बताया की पुलिस और पब्लिक के बीच बीते कुछ वर्षों के दौरान हुई गैप को कम करने के उद्देश्य से बिहार में किसी कारणों से बंद हो चुके TOP को वापस से चालू किया जा रहा है, 250 में से अब तक 189 TOP को पुनः शुरू कर दिया गया है, जबकि अन्य भी जल्द शुरू कर दिये जायेंगे ।