बिहार में बारिश बन सकती है आ/फत ! गंगा और गंडक नदी उफान पर
बिहार में बारिश बन सकती है आ/फत ! गंगा और गंडक नदी उफान पर
बिहार में मौसम का मिजाज बदल चुका है. मिजाज इस कदर बदला है कि अब आसामान से सिर्फ पानी की नहीं बल्कि आफत की बारिश होने वाली है. कई जिलों में अगलो 4 दिनों तक जमकर बारिश होने वाली है और इस दौरान वज्रपात होने की भी प्रबव संभावना है.
ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जबतक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तबतक अपने घरों से बाहर ना निकलें. वहीं, किसानों से बारिश के दौरान खेतों में काम ना करने की अपील भी मौसम विभाग द्वारा गई है.लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पटना स्थित गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर 14 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है. अभी जलस्तर के बढ़ने की पूरी पूरी संभावना है. कटावरोधी काम प्रशासन द्वारा किए जा चुके हैं. प्रशासन बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड पर है.