बिहार में 9 नए मामलों के बाद 82 एक्टिव केस, 24 घंटे में कोई मौत नहीं
24 घंटे में 13 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। लेकिन, 9 नए मामलों से एक्टिव केस की संख्या खास कम नहीं हुई है। राज्य में अभी भी 82 एक्टिव मामले हैं। इसमें कई विदेश से आए लोग भी शामिल हैं, जिनके वायरस के वैरिएंट की जांच नहीं हो पाई है।
राजधानी पटना में 4 नए मामले हैं। इसमें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से लेकर नए मामले भी शामिल हैं। राजधानी में 4 के अलावा शेखपुरा, गया, दरभंगा, औरंगाबाद और सीवान में एक-एक नया मामला आया है। संक्रमण की रफ्तार कभी कम कभी तेज हो रही है। अचानक से मामले घट-बढ़ रहे हैं। संक्रमण के घटते-बढ़ते मामलों को लेकर जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जा रही है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हर दिन 2 लाख जांच का निर्णय लिया गया है। लेकिन, विभाग यह आंकड़ा पूरा नहीं कर पा रहा है। जांच का आंकड़ा 24 घंटे में 15822 रहा है। इसी आंकड़ों में 9 नए मामले आए हैं जबकि 25 से अधिक फॉलोअप जांच में एक्टिव लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी जांच में 13 संक्रमितों की निगेटिव रिपोर्ट भी शामिल है।
बिहार में कुल 82 एक्टिव मामले हैं। इनमें सबसे अधिक पटना में 59 मामले हैं। औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में 3, दरभंगा में एक, गया में 2, किशनगंज में 3, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में एक, रोहतास में 3, समस्तीपुर में 3, शेखपुरा में एक, सीवान में 3 और वैशाली में एक एक्टिव मरीज हैं। अब तक बिहार में कुल 726405 लोगों को संक्रमण हुआ हैं। इनमें 714228 ने संक्रमण को मात दिया है, जबकि अब तक इस महामारी से 12094 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत है।