बैंक से स्वतःहो रही है राशि की निकासी, जनता परेशान
बायसी थाना क्षेत्र के बरेली गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर के साथ एक घटना घटी जिसमें सबको हैरान कर रखा है बताते चले कि बायसी के sbi मुख्य शाखा में उनका खाता होने के बावजूद भी उनके जानकारी के अभाव में उनके खाते से 10 हजार का राशि अचानक निकासी हुआ है जिनके बाद वे बायसी थाना में लिखित और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बायसी के मुख्य ब्रांच में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाए है लेकिन उनका कहना है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर द्वारा उनके बातों को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि वे कहीं भी अपना अकाउंट नंबर का प्रयोग नहीं किए थे उनके साथ कोई फ्रोड भी नहीं हुआ है तो फिर उनका राशि कैसे गायब हो गया है समस्या तो तब उत्पन्न होती है जब लोग अपनी राशि का प्रायवेसी देखते हुए बैंक में अपना राशि जमा करते हैं और अब बैंक से ही उनका राशि चोरी होना शुरू हो गया है....
साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना कोई नया नहीं है कुछ दिन पहले ही चुनाव के समय भी ऐसे ही घटना घटी थी जिसमें चोपरा पंचायत के 19 लोगों के खाते से 03 लाख की राशि अचानक से चोरी हुई थी और लोगों ने थाना में fir भी दर्ज करवाए थे जिनमें से कुछ ही लोगों का राशि वापस हो पाया है और बाकी के गरीब लोग आज भी बैंक और थाना का चक्कर काट रहे हैं अब एक सवाल उठता है कि क्या मोहम्मद जहांगीर को भी अपने ही कमाए हुए मेहनत की राशि वापस होगी या उन्हें भी थाना और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का चक्कर काटना पड़ेगा।