त्योहारो के सीजन में गोल्ड की डिमांड और सेल बढ़ जाती है खास कर धनतेरस में सोना खरीदना शुभ माना जाता है। क्या आपको पता है..... ?

त्योहारो के सीजन में गोल्ड की डिमांड और सेल बढ़ जाती है खास कर धनतेरस में सोना खरीदना शुभ माना जाता है। क्या आपको पता है..... ?

त्योहारो के सीजन में गोल्ड की डिमांड और सेल बढ़ जाती है खास कर धनतेरस में सोना खरीदना शुभ माना जाता है। क्या आपको पता है..... ?


त्योहारो  सीजन में गोल्ड की डिमांड और सेल बढ़ जाती है ज्वैलर्स उच्चतम शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत पर ग्राहकों को कम शुद्धता वाला सोना बेच देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जून  से सभी ज्वैलर्स के लिए सिर्फ हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों को बेचना अनिवार्य कर दिया था। लेकिन त्योहारों में दुकानों पर काफी भीड़ भी होती है, जिसकी वजह से ग्राहक भी कई बार इस बात पर ध्यान नहीं देते कि गोल्ड हॉलमार्क वाला है या नहीं।

आपको कभी भी गोल्ड जैसी कीमती धातु खरीदने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और अच्छे से चेक कर लेना चाहिए कि जो गहने आप खरीद रहे हैं वे कितने प्योर हैं।देश में धनतेरस  और दिवाली के शुभ अवसर पर सोना तो बहुत लोग खरीदते हैं, लेकिन इस बीच उनके साथ कई बार धोखाधड़ी भी हो जाती हैहर कैरेट के गोल्ड के लिए ज्वैलरी पर हॉलमार्क नंबर अंकित होता है। 22 कैरेट सोने पर 916 नंबर, 18 कैरेट के लिए 750 नंबर और 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। इन नंबर्स के जरिए आपको पता चल जाएगा कि सोना कितने कैरेट का है।

4K वाले सोने में 58.50 फीसदी सोना होता है, 18K वाले सोने में 75 फीसदी सोना होता है और 22K वाले सोने में 91.60 फीसदी सोना होता है। एक कैरेट सोने का मतलब होता है 1/24 गोल्ड। अगर आपको 18 कैरेट सोना खरीदना है, तो 18 को 24 से भाग करके इसे 100 से गुणा कर लें - (18/24) x 100 = 75
यानी आपकी 18 कैरेट वाली गोल्ड ज्वैलरी 75 फीसदी शुद्ध है।
उल्लेखनीय है कि 24 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा शुद्ध (How To Check Gold Purity Hallmark) होता है। लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे बहुत मुलायम होते हैं। भारत में ज्यादातर आभूषणों के लिए 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है।

हॉलमार्किंग के संकेतों को 1 जुलाई 2021 से संशोधित किया गया था। पहले के चार चिह्नों के बजाय सरकार ने तीन चिह्न पेश किए थे। हॉलमार्किंग के नए प्रतीक हैं -
बीआईएस हॉलमार्क लोगो
शुद्धता ग्रेड
6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड

उर्वशी गुप्ता