भागलपुर की बेटी चांदनी ने विश्व जुजित्सू चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
भागलपुर की बेटी चांदनी ने विश्व जुजित्सू चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
भागलपुर की चांदनी राज ने ताशकंद के अस्ताना में आयोजित विश्व जूनियर व कैडेट जुजित्सू चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। चांदनी ने मंगलवार को -40 फाइटिंग स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की। चांदनी के पिता अशोक मंडल आर्थिक रूप से कमजोर हैं, पर इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
चांदनी की इस उपलब्धि पर प्रदेश के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, आइएएस आर. लक्ष्मणन, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी अनुराग कुमार, बिहार जुजित्सू संघ के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महासचिव विकास कुमार और अन्य ने बधाई दी है। विनय कुमार सिंह ने बताया कि चांदनी के पटना लौटने पर उसे सम्मानित किया जाएगा।