भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए ख़तरा बना ओमिक्रोन, रिकार्ड...
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार से पूरी दुनिया सहमी हुई है. भारत में तो ओमिक्रोन कहर बरपा ही रहा है लेकिन साथ ही दुनिया के कई अन्य देशों में भी ओमीक्रोन विध्वंस मचा रहा है।इससे बचने के लिए जहां कई देशों में कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया है वहीं कुछ देशों ने अपने यहां कठोर प्रतिबंधों को लागू किया है। पूरी दुनिया में पिछले सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में 11% की वृद्धि हुई है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन वेरिएंट से पैदा हुआ खतरा अभी बहुत ज्यादा है। दुनिया के 108 देशों में ये वैरीअंट फैल चुका है। कई देशों में वायरस के प्रसार से गंभीर स्थिति बनी हुई है। भारत में भी कई राज्य ओमिक्रोन की चपेट में आ चुके हैं।डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ये वैरिएंट 5 गुना तेजी से फैल रहा है।कनाडा में ओमिक्रोन पूरी तरह से चल चुका है वहां के ओंटारियो और क्यूबेक प्रांतों में बेहद सख्त लॉकडाउन लगाए गए हैं। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी सजा का प्रावधान भी किया गया है। ब्रिटेन ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।वहां किसी भी तरह के लाकडाउन का जमकर विरोध हो रहा है, जिसके चलते सरकार दुविधा में है। अमेरिका में भी ओमिक्रोन का प्रसार तेजी से हो रहा है लेकिन प्रांतीय और राज्य सरकारें lock-down लगाने से कतरा रही हैं। हालांकि कुछ राज्यों में आंशिक पाबंदियां हैं, लेकिन लॉकडाउन नहीं है, जबकि अमेरिका का हाल ये है कि वहां 1 दिन में तेरह लाख से ऊपर केस दर्ज किए जा रहे हैं। इधर भारत में भी स्थिति विकराल होती जा रही है। ओमिक्रोन के कारण कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों को सलाह दी है कि होम आइसोलेशन से जुड़े दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।साथ ही इसमें समय समय पर सुधार भी करें। प्रधानमंत्री ने टेस्टिंग ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बल देते हुए कहा कि ओमिक्रोन से लड़ने के साथ ही देश को भविष्य में आने वाले कोरोना के अन्य वैरिएंट से भी निपटने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने ये भी कहा कि कोविड महामारी के खिलाफ टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नागरिकों को जल्द से जल्द एहतियाती खुराक दी जाए तभी स्वास्थ्य प्रणाली मजबूत होगी। इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट के प्रसार से चिंतित विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह में पूरे यूरोप में ओमिक्रोन वैरीअंट के 70 लाख से अधिक नए मामले सामने आए,जो केवल 2 सप्ताह में दोगुने से अधिक है। यूरोप के 26 देशों की आबादी का 1 फीसद से अधिक प्रत्येक सप्ताह कोरोना से संक्रमित हो रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अब देशों को अपने स्वास्थ्य प्रणालियों को चरमराने से रोकने के लिए प्रयास करना होगा। हालांकि राहत की बात ये है कि डेल्टा वैरिअंट की तुलना में कोरोना का ओमिक्रोन वैरीअंट उतना घातक नहीं है, जिसके कारण संक्रमित लोगों की मौत कम हो रही है। हालांकि ये खबर पूरी तरह से राहत प्रदान करने वाली नहीं है क्योंकि भले ही मौतें कम हो रही हैं, लेकिन मौतें प्रतिदिन हो रही है और ऐसी स्थिति में इस वैरीअंट को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।