कोरोना की तीसरी लहर ढलान पर
देश भर में कोरोना संक्रमण की लगातार घट रही संख्या राहत देने वाली है। बिहार में पिछले 24 घन्टो में मात्र 295 कोरोना के नए मरीज मिले जबकि पटना में मरोजो की संख्या 44 रही।
देशभर में कोरोना वायरस अब ढलान की तरफ बढ़ रहा है। दिनोंदिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। बात अगर बिहार की करें तो बिहार में रविवार को कोरोना के 295 नए मरीज मिले। तीसरी लहर में पहली बार किसी भी जिले में नए मरीजों की संख्या 50 तक नहीं पहुंची। सबसे अधिक 44 संक्रमित पटना में मिले हैं। दूसरे स्थान पर मधेपुरा है जहां 32 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि सबसे अधिक संक्रमण दर जमुई में दर्ज किया गया, जहां 10 नए मरीज मिले, लेकिन संक्रमण दर 2.45% है।
हालांकि राज्य का संक्रमण दर 0.26% दर्ज किया गया। बिहार में बीते चौबीस घंटों में 1,15,010 सैंपल की जांच की गई। शनिवार को राज्य में 442 नए मरीज मिले थे । राज्य में पिछले 24 घंटे में 761 मरीज कोरोना से ठीक हुए। वहीं रिकवरी दर अब 98.22% है। बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2450 रह गई है। कोरोना संक्रमित 149 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।
पटना में रविवार को 44 नए संक्रमित मिले जबकि अलग-अलग अस्पतालों में दो महिलाओं की मौत हो गई। 89 वर्षीय महिला चंद्रकला खेमका की मौत एम्स और जमुई के 80 वर्षीय बैदेही देवी की मौत पीएमसीएच में हो गई। लगातार कम होते संक्रमण दर से विशेषज्ञ यह कयास लगा रहे है कि कोरोना की तीसरी लहर अब खत्म होने के कगार पर है।