मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा की अगले 3 दिनों तक दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात होगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और देश की जनता के लिए जो निर्णय लिया है उसकी सब सराहना कर रहे हैं.वही आगे उन्होंने कहा की राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी नीतीश कुमार मुलाकात करेंगे. वहीँ बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश में सभी लोग जान चुके हैं बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का किस तरीके से दुरुपयोग कर रही है.धमकाने से हम डराने वाले नहीं है बीजेपी का काम ही है लोगों को डराना जनता का काम करने से कोई मतलब नहीं.बिहार को विशेष राज्य दर्जा और पैकेज देने वाले थे आज तक नहीं मिली. बीजेपी को हराने के लिए देशभर के जितने विपक्षी दल हैं उनको एकजुट किया जाएगा.