अग्निपथ योजना के खिलाफ आक्रोशित छात्रों ने जमकर काटा बवाल
अग्निपथ योजना के खिलाफ आक्रोशित छात्रों ने जमकर काटा बवाल
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को जनाधिकार पार्टी की ओर से राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर खूब बवाल काटा, जाप के प्रदर्शन के दौरान गाड़ियों के आवागमन पर भी प्रभाव डला। जाप के कार्यक्रताओं ने बीच सड़क पर ही खूब प्रदर्शन किया। आने जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया, इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। वही सुपौल जिले से भी खबर आ रही है जहां सुपौल रेलवे स्टेशन पर सेकड़ो की संख्या में छात्रों ने अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल काटा है। छात्रों के आंदोलन में जहां एक तरफ प्रशासन के ऊपर पथराव किया गया वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। बता दें केंद्र सरकार के द्वारा सेना में भर्ती के लिए नई योजना लागू की जा रही है जिसका नाम अग्निपथ योजना है जिसे लेकर बिहार के कई जिलों में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। इसी बिरोध की कड़ी में आज सुपौल में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया, वही पटना से सटे दानापुर के सैनिक चौक के पास हजारों की संख्या में दूर दराज से आये छात्रों ने अग्निपथ योजना का जमकर विरोध किया..... पहले दानापुर के चर्च ग्रोंड के पास सारे छात्र इकट्ठा हुए, फिर उसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.... हजारों के संख्या में रहे छात्रों ने जब सड़क पर प्रदर्शन करने लगे तो दोनों ओर से सड़क जाम हो गया, छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए दानापुर अनुमंडल प्रशासन पहले से ही मुस्तैद थी...