बिहार की सीनियर नेशनल बेसबाल टीम घोषित, पुरुष में मोनू और महिला में शीयुली को सौंपी गई टीम की कमान

बिहार की सीनियर नेशनल बेसबाल टीम घोषित, पुरुष में मोनू और महिला में शीयुली को सौंपी गई टीम की कमान

बिहार की सीनियर नेशनल बेसबाल टीम घोषित, पुरुष में मोनू और महिला में शीयुली को सौंपी गई टीम की कमान


पंजाब के पगवाड़ा में 8 से 12 सितंबर तक होने वाली 35वी सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में बिहार बेसबॉल की बालक-बालिका टीम प्रतिभाग करेगी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दोनों टीमों की घोषणा प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर की गई। इसकी जानकारी बिहार बेसबॉल संघ की महासचिव मधु शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बालक टीम की कमान मोनू कुमार को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान पृथ्वी राज होंगे। वहीं बालिका वर्ग की कप्तान शीयूली और उपकप्तान  कंगना को बनाया गया है। बिहार टीम मंगलवार की सुबह अर्चना एक्सप्रेस से रवाना होंगी। इससे पूर्व सोमवार को पाटलीपुत्रा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में बिहार टीम को छात्र और युवा कल्याण, कला संस्कृति खेल और युवा विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने हरी झंडी दिखा जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर  बिहार बेसबॉल संघ के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, उपाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष गौरव सिंह, राज शेखर कोषाध्यक्ष रूपक कुमार आदि मौजूद रहे।

टीम इंस प्रकार है

बालक- मोनू कुमार कप्तान, पृथ्वी राज, सुशांत शेखर, मनीष कुमार, नूर मोहम्मद अंसारी, राजा कुमार, सौरभ कुमार, राहुल आनंद, पुनीत कुमार, हर्ष रंजन, लवकुश कुमार,रोहित कुमार, विशाल कुमार, अमित कुमार, राजीव रंजन, शुभम कुमार, नमन गौरव, आनंद प्रकाश, कोच रवि राज, मैनेजर विपिन कुमार
बालिका टीम - शिवली कुमारी रंजन (कप्तान), कंगना कुमारी(उपकप्तान), जागृति श्रीवास्तव, आरोही राज, अलिशा भारती, रविना कुमारी, सोनल कुमारी, गुड़िया कुमारी,विनीता कुमारी, स्वीटी सिंह, अंजलि कुमारी, रिषा कुमारी,संध्या कुमारी, रूबि कुमारी, टिया शर्मा, टिविशा शर्मा, योशिता पटवर्धन, मैनेजर प्रमोद कुमार कोच राजेश कुमार चिंटू