मुंगेर ज़िले में डीएम ने नव चयनित अमीन को दिए नियुक्ति पत्र
मुंगेर ज़िले में डीएम ने नव चयनित अमीन को दिए नियुक्ति पत्र
बिहार कर्मचारी चयन आयोग से अनुशंसित अमीन पद के 21 अभ्यर्थियों का सूची राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना से जिले को प्राप्त हुआ था। जिसका काउंसलिंग कराया गया। काउंसलिंग में 20 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें सभी को नियुक्ति पत्र डीएम नवीन कुमार ने अपने कार्यालय में दिया। वही मुंगेर जिला के 18 नवनियुक्त अमीनों ने ही नियुक्ति पत्र प्राप्त किया, जबकि दो अमीन दूसरे दिन नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने कहा कि नए अमीन के नियुक्ति से भूमि विभाग से संबंधित मापी कार्यों में तेजी आएगी तथा छोटे-छोटे विवादों का निदान तेजी से होगा। तो वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजूर आलम के अनुसार नवनियुक्त अमीन का ट्रेनिंग शेड्यूल जल्द ही निकाला जाएगा।