यूपीएससी में चला लड़कियों का जादू, श्रुति शर्मा बनी टॉपर

यूपीएससी में चला लड़कियों का जादू, श्रुति शर्मा बनी टॉपर

यूपीएससी में चला लड़कियों का जादू, श्रुति शर्मा बनी टॉपर

UPSC  2022 का परिणाम जारी हो गया है। जिसमें पहले तीनों स्थान पर लड़कियों ने बाजी मार ली है। जारी परिणाम में श्रुति शर्मा ने इस साल पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगला ने अपनी जगह पक्की की है, आपको बता दे की UPSC देश का सबसे बड़ा एग्जाम माना जाता है, लाखो बच्चे इस परीक्षा की तैयारी करते है, पर सफलता महज कुछ को ही मिल पाती हैं, देश का हर एक युवा आईएएस -आईपीएस बनने का सपना लिए UPSC की तैयारी करता है, लड़के - लड़किया जी -तोड़ मेहनत करते है आईएएस बनने के लिए, उन सबका सपना होता है की आईएएस बन कर देश की सेवा करे, बच्चे इसकी तैयारी करते है, फिर परीक्षा परिणाम आने का इंतज़ार करते है, साथ ही उनके अभिभावकों को भी उनके किये मेहनत पर भरोसा रहता है की उनके बच्चे जरूर एक दिन आईएएस बन कर देश के साथ साथ अपने राज्य और परिवार का भी नाम रोशन करेंगे। 

REPORT- AMIT KUMAR