राज्यपाल का ट्रांसजेंडर समुदाय को वादा कहा आम छात्रों की तरह विश्वविद्यालयों में कर सकेंगे पढ़ाई
राज्यपाल का ट्रांसजेंडर समुदाय को वादा कहा आम छात्रों की तरह विश्वविद्यालयों में कर सकेंगे पढ़ाई
पटना के ट्रांसजेन्डर रेस्टोरेंट सतरंगी दोस्ताना में ट्रांसजेन्डर व्यक्तियों के उच्च शिक्षा अधिकारों पर संगोष्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। कार्यक्रम के दौरान पटना वीमेंस कॉलेज द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के शिक्षा विकास पर चर्चा की गई, उच्च शिक्षा के अधिकारों पर बात करते हुए ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद ने राज्यपाल के सामने कई प्रस्ताव रखे।
जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को विश्वविद्यालयों में नामांकन लेने का अधिकार शामिल है। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक प्रतिशत आरक्षण की मांग की। वहीं, रेशमा ने कहा कि पटना के हॉस्टल्स में उन्हें रहने नहीं दिया जाता। इसलिए सरकार ऐसी कोई नियम या व्यवस्था लाये जिसके जरिए हम ट्रांसजेंडर भी हॉस्टल्स में आसानी से रह सके,
वहीं, इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने ट्रांसजेंडर समुदाय को यह आश्वासन दिया है कि वह आने वाले समय में आम आदमी कि तरह विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर सकते है। वह इस मामलें में सभी विश्वविद्यालयों प्रशासन से बात कर सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाई जायेगी, जिसके जरिए ट्रांसजेंडर व्यक्ति भी आसानी से किसी भी हॉस्टल में अधिकार के साथ रह सकते है