राज्यसभा सांसद बनने के बाद मधुबनी पहुंचे राजद नेता डॉ फैयाज अहमद को कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया
राज्यसभा सांसद बनने के बाद मधुबनी पहुंचे राजद नेता डॉ फैयाज अहमद को कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया
राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार मिथिला के पावन धरती मधुबनी पहुंचने पर राजद नेता डाक्टर फैयाज अहमद को हजारों कार्यकर्ताओ ने अपने लोकप्रिय नेता को उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया। जगह जगह उनके समर्थको ने पाग, माला से उनका ज़ोरदार स्वागत किया, सैकड़ों गारियो के काफिले के साथ चल रहे राज्य सभा सांसद डाक्टर फैयाज अहमद को दरभंगा के सोहन से रहिका चौक आने में 5 घंटो से ज्यदा का वक्त लगा , जैसे जैसे इनकी काफिला आगे बढ़ती गई वैसे वैसे लोगो का हुजूम उमड़ता रहा और लालू तेजस्वी जिंदाबाद ,डा0 फैयाज अहमद जिंदाबाद के नारे से वातावरण गूंजता रहा
और इस बीच इनकी काफिला मानो सरक पर रेंगती सी रही साथ ही चंद समय के लिए केवटी, औेसी जीरो माइल, बसौली, कापिलेश्वर, रहिका, सप्ता के साथ ही आगे राज्यसभा सांसद का काफिला उनकी आवास के लिए प्रस्थान किया। इस बिच रहिका पहूंचने पर राज्य सभा संसद ने बिद्यापती टावर पहूंच कर बाबा बिद्यापती को माला पहनाया। फिर रहिका चौक के बेनीपट्टी मोर पर कुछ पल रुक कर अपने छोटे से संबोधन मे कहा लालू जी एवं तेजस्वी जी ने मेरे उपर जो भरोसा किया है उस पर मै खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। साथ ही विना भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलने का कार्य करूंगा। पत्रकारो के सवालो का जबाब देते हुए उन्होने कहा, लालू जी और तेजस्वी जी ने मिथिला से दो लोगो को राज्यसभा भेजकर मिथिला को जो गौरव प्रदान किए है। हम मिथिला के लोगो मे राजद के तरफ भरोसा बढा है। जहां तक सबाल है सरकार मे बैठे दो का तो उन्होंन नए मिथिला से एक भी सदस्य को ये मौका नही दे कर उपेक्षा किया है। यहा के लोग खुद समझदार है। समय पर इन दो को जबाब देने मे लोग सक्षम हैं। जबाब मिल जाएगा, यहां के लोगो का राजद को लेकर रुझान आज के उत्साह एवं जन सैलाब से अंदाजा लगाया जा सकता है।मौके पर उपस्थित राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे