मोतिहारी में DDC ने बांध का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मोतिहारी में DDC ने बांध का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
खबर मोतिहारी से है जहां बाढ़ से पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ddc समीर सौरभ ने बुधवार काे बागमती एवं लाल बकेया के तटबंध का निरीक्षण किया। ddc ने नदी के बाए तटबंध के खोरी पकार एवं देवापुर के संभावित कटाव स्थल पर हाे रहे मरम्मती कार्य का जायजा लिया, वहीं माैजूद पदाधिकारियाें काे नदी में पानी आने से पहले बांध मरम्मती का कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान तटबंध पर जगह जगह अवैध कब्जा कर घर तथा बांध को काटकर रास्ता देख अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई, अधिकारियों को अभिलंब नोटिस देकर अवैध रूप से बनाए गए घर को हटाने का भी निर्देश दिया। ddc ने उपस्थित किसानों से भी बाढ़ के समय होने वाली समस्याओं पर बात की। उन्होंने किसानों से कहा कि अब बाढ़ से होने वाली क्षति को कम करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है,