रेल अभ्यर्थियों के सामने झुकी केंद्र सरकार, मान लीं सभी मांगे
आखिरकार रेलवे ने परीक्षार्थियों की मांगों को मान लिया। रेलवे मंत्रालय ने आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी की छात्रों की मांग पर गौर करते हुए अब हर पद पर 20 गुना रिजल्ट देने का फैसला किया है। रेलवे ने ये भी तय किया है कि यूनिक उम्मीदवारों का चयन आरआरबी करेगा। इस संबंध में गठित रेलवे की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर रेल मंत्रालय ने ये निश्चित किया है कि अब ग्रुप डी की एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा सभी वेतन स्तरों के पुनरीक्षित परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने रेलवे भर्ती बोर्ड के लेबल एक और एनटीपीसी परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश में रेल अभ्यर्थियों ने भारी बवाल मचाया था। अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के कारण रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी की स्थिति थी। वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर देना पड़ा था।