रेल पुलिस ने मोबाईल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर किया प्रेस वार्ता
रेल पुलिस ने मोबाईल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर किया प्रेस वार्ता
पिछले कुछ दिनों से मोबाईल चोरी की घटनाओं को लेकर रेल जिला पटना अन्तर्गत अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक 22/23.05.23 को रेल जिला पटना अन्तर्गत निम्नांकित रेल याना/पी०पी० /अपराध केन्द्रो से चलाए गए विशेष अभियान के आलोक में कुल 08 अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं 07 मोबाईल की बरामदगी की गई है। 01. रेल अपराध केन्द्र, गुलजारबाग:- दिनांक 22.05.23 को अपराहन 16:20 बजे गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 पर गाड़ी संख्या 03377 मोकामा पै० ट्रेन में दो चोरो के द्वारा एक महिला यात्री का मोबाईल छिनकर भागने लगे। ततपश्चात सादे लिवास में प्लेटफार्म में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पहले एक दोर को पकड़ा गया उक्त चोर के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा मोबाईल चोरी कर अपने दूसरे साथी को दे दिया जाता है। उक्त सूचना के आधार पर पकड़ाये उसके दूसरे साथी को भी पकड़ा गया। इनके द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम 01. अंजेश कुमार उम्र-19 वर्ष पे० कपील साह सा०- फतेहपुर कच्ची दरगाह वाना राघोपुर जिला वैशाली 02. सोनु कुमार उम्र 18 वर्ष पे० जयराम साह सा०-फतेहपुर कच्ची दरगाह थाना राघोपुर जिला वैशाली बताया गया। इनके तलाशी के क्रम में इनके पास से चोरी का 01 मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ में इनके द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में कबूल किया गया कि हम पूर्व से एक दो वर्षों से चोरी का काम करते हैं। पिछले दिनों इसी अपराध शैली का रेल थाना पटना [जे० कांड संख्या-414/23 दिनांक 18.05.23 चोटी के कांड में गिरफ्तार हुए दो अभियुक्त कुंदन सिंह एवं राजु कुमार सिंह सा०-फतेहपुर थाना राधोपुर जिला वैशाली का कनेक्शन इन दोनो पकड़ाये चोरो के साथ देखा जा रहा है।
02. रेल थाना जहानाबाद:- दिनांक 22.05.23 को रेल थाना जहानाबाद क्षेत्राअन्तर्गत टेहटा रेलवे स्टेशन पर गश्ती के कम में समय करीब 23.50 बजे गाड़ी संख्या 03263 गया पटना मेमो पैसेजर ट्रेनों से मोबाईल चोरी कर भागने के कम में विशेष टीम में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त चोर को सैमसंग कम्पनी का स्कीनटव मोबाईल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में उक्त चोर द्वारा अपना नाम मो० रौशन उम्र 20 वर्ष पे० मो० खुर्शीद उर्फ मो० फिरोज सा० सुगाँव थाना मखदुमपर जिला जहानाबाद बताया गया। कुछ दिन पूर्व पैसेंजर ट्रेन में चोरी किये जाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह जिसमे 05 महिला गैंग को गिरफ्तार एवं 01 विधि-विरुद्ध बालक को पकड़ा गया था। दिनांक- 22 23.05.23 को जहानाबाद रेल थाना को सूचना प्राप्त हुआ कि दो चोर एक यात्री का मोबाईल छिनकर भाग गये है। इस संबंध में उक्त रेलवे स्टेशन पर विशेष टीम द्वारा स्टैंड के यात्रियों से गुप्त सूचना प्राप्त करते हुए अग्रतर कार्यवाई की गयी एवं सी०सी०टी०वी० [फुटेज के आधार पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर समय करीब 04:15 बजे 02 व्यक्ति संदेहात्मक स्थिति में भागते हुए देखे गये जिन्हें पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में दोनो के द्वारा अपना नाम 01 करन कुमार उर्फ लड्ड उम्र 19 वर्ष पे० बैजनाथ राम सा०-टेनीबिगहा थाना नगर-जहानाबाद 02. कल्लु कुमार उम्र 19 वर्ष पे० जितेन्द्र बिन्द सा० शहबाजपुर थाना कलपा ओ०पी० जहानाबाद बताया गया दोनो के तलासी के कम एक-एक मोबाईल बरामद हुआ। 23. रेल थाना पटना जं- दिनांक- 22/05.23 को पटना जं० के प्लेटफार्म संख्या 10 पर मोबाईल चार्जिंग प्वाइंट में लगे मोबाईल को दो चोर के द्वारा निकालकर भागने लगे जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा उक्त दोनों चोरो को पकड़ा गया। पूछताछ के कम में दोनों के द्वारा अपना नाम 01. सब्जी कुमार उम्र 18 वर्ष पे० बिगन सहनी सा० कलेक्ट्री घाट पुलिस लाईन थान गोंधीमैदान पटना रशीद उम्र 18 वर्ष पे० मो० अली भुट्टी सा० मालमना वाना मसौढ़ी जिला पटना बताया गया दोनो के तलाशी के कम में मोबाईल बरामद किया हुआ 02. यासीद
04. रेल पी०पी० भभुआ रोडा- दिनांक 22.05.23 को गाड़ी संख्या 12312 कालका एक्स० के जेनरल बागी एक चोर द्वारा मोबाईल छिनकर भागने लगा। उक्त चोर के भागने के क्रम में प्लेटफार्म डियूटी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त चोर को 01 मोबाईल के साथ पकड़ा गया। पकड़ाये चोर से पूछताछ करने पर अपना नाम 01. गोलू कुमार उम्र 21 वर्ष पे०स्व० बिहारी गोड़ सा० मोकरी याना-भभुआ जिला-कैमुर बताया।
उपरोक्त सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास के संबंध में स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं इनके गिरोह में शामिल अन्य और अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम, पता:- 01. रेल अपराध केन्द्र, गुलजारबाग:- 01. अंजेश कुमार उम्र 19 वर्ष पे0 कपील साह सा० फतेहपुर कच्ची दरगाह थाना राघोपुर जिला - वैशाली 02. सोनु कुमार उम्र 18 वर्ष पे0 जयराम साह सा०-फतेहपुर कच्ची दरगाह याना राघोपुर जिला वैशाली 02. रेल थाना जहानाबाद:- 01 मो० रौशन उम्र 20 वर्ष पे० मो० खुर्शीद उर्फ मो० फिरोज सा० सुगाँव थाना मखदुमप जिला-जहानाबाद। 02. करन कुमार उर्फ लड्ड उम्र 19 वर्ष पे० बैजनाथ राम सा०-टेनीबिगहा थाना नगर-जहानाबाद 03. कल्लु कुमार उम्र 19 वर्ष पुलिस
पे० जितेन्द्र बिन्द सा० शहबाजपुर थाना कलपा ओ०पी० जहानाबाद। 03. रेल थाना पटना जी- 01. सन्नी कुमार उम्र 18 वर्ष पे० विगन सहनी सा०- कलेक्ट्री घाट लाईन थान गॉधीमैदान पटना 102. यासीद रशीद उम्र 18 वर्ष पे० मो0 अली भुट्टी सा० मालमना थाना मसौदी जिला पटना
04. रेल पी०पी० अमुआ - गोलु कुमार उम्र 21 वर्ष पे०स्व० बिहारी गौड़ सा० मोकरी थाना-भभुआ जिला-कैमुर
बरामद समानों की विवरणी
01. रेल थाना पटना जंo मोबाईल बरामदगी 02 (सैमसंग एवं नोकिया का व्यस्कीन) 02. रेल थाना जहानाबाद मोबाईल बरामदगी 03 (सैसंग, वनप्लस एवं पोको कम्पनी का दवस्कीन) 03. रेल अपराध केन्द्र, गुलजारबाग से मोबाईल बरामदगी 01 (मोटो जी 16 टचस्क्रीन)
आज पुलिस अधीक्षक रेल पटना के कार्यालय कक्ष उत्तरी गांधी मैदान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, मोबाइल चोर एवं शातिर महिला गैंग को पुलिस ने धर दबोचा