पटना का महावीर मंदिर परोपकार पर खर्च करेगा 22.60 करोड़
पटना का महावीर मंदिर परोपकार पर खर्च करेगा 22.60 करोड़
पटना के महावीर मंदिर में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ, महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा महावीर स्थान न्यास समिति 2023–24 का बजट बना 331 करोड़ का जो हमने धार्मिक न्यास बोर्ड को भेजा है । 31 करोड़ के बजट में 22.60 करोड़ परोपकार पर खर्च करेंगे, महावीर कैंसर संस्थान में 18 साल तक के मरीजों के निशुल्क इलाज पर 5.50 करोड़ खर्च होंगे। वही राम रसोई, सीता रसोई , दरिद्र नारायण भोज पर 3.50 करोड़ रूपए खर्च होंगे। गरीब मरीजों के ईलाज के रियायत में 3 करोड़ का खर्च होगा, अयोध्या में हनुमान मंदिर के सहयोग से अस्पताल बनाया जाएगा, जिसमे साधुओ और आम लोगो का ईलाज होगा।