राहुल गांधी की जीत पर तेजस्वी ने भरी हुंकार कह जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो हारेगा
राहुल गांधी की जीत पर तेजस्वी ने भरी हुंकार कह जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो हारेगा
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जो लड़ेगा वही जीतेगा, जो डरेगा वह हारेगा. राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर ख़ुशी जताई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर न्यायालय का जो फैसला आया है वह स्वागतयोग्य है.
साथ ही इससे यह साबित हुआ है कि विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सर्वविदित है कि विपक्ष के सभी नेताओं को तंग किया जा रहा है. तेजस्वी ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत को उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाई की जीत बताते हुए कहा कि इससे साबित हुआ है कि जो लड़ेगा वही जीतेगा, जो डरेगा वह हारेगा