विभिन्न विषयों को लेकर राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक आज
विभिन्न विषयों को लेकर राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक आज
बिहार से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर राज्य सरकार सोमवार को कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है,खबर है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे, वही बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है, कैबिनेट की बैठक शाम 4.30 बजे शुरू होगी और विभिन्न मुद्दों पर फैसले हो सकते हैं, नीतीश मंत्रिमंडल की पिछली कैबिनेट बैठक 4 अप्रैल को हुई थी, पिछले सप्ताह विविध कारणों से कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी, अब 14 दिन बाद फिर मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं.
सोमवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में भी लोगों की फरियाद सुनने का समय निर्धारित कर रखा है. ऐसे में सोमवार का दिन राज्य के लिए बेहद अहम होने जा रहा है क्योंकि एक और जनता दरबार में सीएम सीधे सीधे आम लोगों से मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर शाम में कैबिनेट की बैठक होगी.