वाराणसी के साड़ी फिनिशिंग फैक्ट्री में लगी आग, हादसे में बिहार के दो मजदूरों की गयी जान
वाराणसी के मदनपुरा इलाके में अशफाक नगर साड़ी फिनिशिंग फैक्ट्री में आग लगने से बिहार के दो मजदूर की मौत हो गई, इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दुःख जताया है, साथ ही उन्होंने अगले ट्वीट में कहा की हादसे में मृतक बिहार के दो मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹2लाख का अनुग्रह अनुदान दिए जाने की घोषणा की, वहीं मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिक शरीर को बिहार लाने की सुनिश्चित व्यवस्था करने के लिए स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली को निर्देश दे दिया गया, वही वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि भेलूपुर थाना अंतर्गत अशफाक नगर में एक साड़ी की फिनिशिंग फैक्ट्री संचालित हो रही थी। इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर दिन में 12 बजे जब खाना बनाने रूम में आए तो किसी लापरवाही की वजह से आग लग गई, कमरे में ही साड़ी की फिनिशिंग से जुड़ा बहुत सा सिंथेटिक समान भी पड़ा हुआ था, आग लगते ही इतना विकराल हो गई कि किसी को भागने का मौका नहीं मिला,वही तंग गलियों की वजह से फायर बिग्रेड की टीम को भी बचाव कार्य करने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया.