भागलपुर में शराब कानून की धज्जिया उड़ाते भाजपा के नेता हुए गिरफ्तार
उत्पाद पुलिस ने सबौर इलाके में छापेमारी कर शराब के नशे में भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रिंस मंडल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया ,खबर है की ये लोग सबौर के अमदार इलाके में बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान उत्पात पुलिस द्वारा चारों को पकड़ा गया और उनकी जांच कराई तो सभी में शराब की पुष्टि हुई.
उत्पात पुलिस ने चारों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा में केस दर्ज किया है, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। पकड़े गए भाजपा नेता के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी, ऐसी हरकत से पार्टी की छवि खराब होती है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी स्टेशन चौक स्थित एक होटल में शराब और जुआ में भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तत्कालीन जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तत्कालीन जिला प्रवक्ता मनीष अग्रवाल और भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष मनीष बड़हरिया गिरफ्तार हुए थे। इसमें मनीष अग्रवाल शराब के नशे में पाए गए थे। तीनों पर उत्पाद अधिनियम गैंबलिंग और कोविड एक्ट की धारा में ततारपुर थाने में केस दर्ज हुआ था।