सिंगल रिचार्ज में 50 किमी दौड़ती है ये इलेक्ट्रिक साइकिल, क़ीमत आपके बजट में...
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की अब नये नये रेंज आने शरू हो गए हैं। वहीं इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज भी लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं वो भी कम बजट में तो यहां से ले सकते हैं उस इलेक्ट्रिक साइकिल की पूरी जानकारी। हम यहां बात कर रहे हैं साइकिल बनाने वाली कंपनी एवन की इलेक्ट्रिक साइकिल एवन ई प्लस के बारे में जिसे कंपनी ने आकर्षक डिजाइन के साथ यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कम साइकिल को एक बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ तैयार किया है ताकि उसका वजन कम से कम रखा जा सके। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 V, 12 Ah की लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया है जिसके साथ 220 वाट की मोटर दी गई है, जो एक बीएलडीसी मोटर है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर तक चलती है और उसके साथ 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा इसमें कंपनी ने पैडल का भी विकल्प दिया है जो चार्जिंग खत्म होने की स्थिति में कारगर साबित होगा। मतलब चार्जिंग खत्म होने पर आप इसे नॉर्मल साइकिल की तरह चलाते हुए जा सकते हैं। कंपनी ने यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बैक साइड में एक यूटिलिटी बॉक्स भी दिया है जिसमें आप अपना सामान रखकर आराम से ट्रैवल कर सकते हैं। एवोन ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को महज 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) पर मार्केट में उतारा है। वहीं ऑन रोड होने पर ये कीमत थोड़ी बढ़ जाती है।