सुनील कुमार का बड़ा बयान कहा शराबबंदी से सज़ाम में आया सकारात्मक बदलाव
सुनील कुमार का बड़ा बयान कहा शराबबंदी से सज़ाम में आया सकारात्मक बदलाव
बिहार सरकार में मध् निषेध मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की सभी को बोलने की आजादी है, जीतन राम मांझी एक वरिष्ठ नेता है, जब बिहार में शराबबंदी हो रहा था ,तब सब की सहमति से ही शराब बंद किया गया था, जीतन राम मांझी की यह एक व्यक्तिगत राय हो सकता है लेकिन कानून अपना काम करती है.
आगे उन्होंने कहा की जो सर्वे रिपोर्ट आई है उसमे ये देखने को मिला है की 95 प्रतिशत महिलाएं शराबबंदी का समर्थन करती है, वही शराब बंदी के बाद समाज में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव भी हुए है और वो नज़र भी आ रहे है.