विजय सिन्हा ने CM Nitish Kumar पर कसा तंज कहा बालू माफिया पर सरकार मौन क्यों?
विजय सिन्हा ने CM Nitish Kumar पर कसा तंज कहा बालू माफिया पर सरकार मौन क्यों?
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की जब भाजपा सरकार में थी तब मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज सब कुछ बना, सभी टेक्निकल कॉलेज संस्थान बना, आज क्यों कॉलेज बनना रुक गया, और आगे उन्होंने कहा की भ्रस्टाचार पर ये सरकार मौन क्यों है, अपराध पर क्यों कुछ नहीं बोलते, जीरो टॉलरेंस वाली सरकार खुद को कहते है तो बालू माफ़िया, शराब माफिया, और ज़मीन माफिया पर कुछ नहीं बोलते।