सुनील कुमार ने दिया बड़ा बयान कहा राजनीतिक दलों को राजनीतिक कार्यक्रम करने की है पूरी आजादी
सुनील कुमार ने दिया बड़ा बयान कहा राजनीतिक दलों को राजनीतिक कार्यक्रम करने की है पूरी आजादी
बिहार में शराब माफियाओं को अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है, पिछले दिनों ड्रोन कैमरे की हुई चोरी के बाद राज्य सरकार की खूब किरकिरी भी हुई, इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन हो रही है और जिस कंपनी टेंडर दिया गया था उससे पूछताछ की जा रही है, प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को राजनीतिक कार्यक्रम करने की पूरी आजादी देश का संविधान देता है, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से विपक्षी एकता में कोई कमी नहीं आएगी और अगला लोकसभा चुनाव का परिणाम विपक्षी एकता के पक्ष में होगा।