सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे उन्नाव में समाजवादी विजय रथ यात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव तथा बेटी टीना के कोरोना पाजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में गए थे. आइसोलेशन समाप्त करने के बाद एक बार फिर अखिलेश यादव ने यूपी में चुनावी बिगुल बजा दिया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजवादी विजय रथ यात्रा का नौवां चरण प्रारंभ करने उन्नाव में जनता के बीच पहुंचेंगे. इस दौरान वह जगह-जगह पर छोटी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. उन्नाव में उनकी जीआइसी मैदान के साथ ही सफीपुर, बांगरमऊ, व मोहान में जनसभा का भी कार्यक्रम है. उन्नाव में समाजवादी विजय रथ यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तथा नेता पूरे जोश में हैं. उनकी रथयात्रा तथा जनसभा को सफल बनाने और भीड़ जुटाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष के अलावा तीन एमएलसी जुटे हैं.