लालू और मुलायम बन गए हैं परिवारवाद और संपत्ति हड़पने का उदाहरण- अरविंद कुमार सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाक पटुता के धनी हैं। उन्हें पता होता है कि कब कौन सी बात करनी है, जिससे एक तीर से कई निशाना लगाया जा सके। बिहार में लगातार भाजप-जदयू में बढ़ रहे तल्ख को देखते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार को लेकर ऐसी बात कही जिससे भाजपा और जदयू के बीच बढ़ रही दूरियों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएम नितीश कुमार समाजवाद का एक अभूतपूर्व उदाहरण है।
इस बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने इसे सही क़रार देते हुए कहा कि उसी समाजवाद के उपज लालू यादव और मुलायम सिंह पर परिवारवाद और संपत्ति हड़पने का एक उदाहरण पूरे देश में बन गए हैं जो समाजवाद की आत्मा को निचोड़ कर रख दिया है।