पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
संसद के मानसून सत्र के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार की शाम को 10 जनपथ पर मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ और आनंद शर्मा ने ममता बनर्जी से मुलाकात की।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में पेगासास समेत मूल्य वृद्धि, वैक्सीन व जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि सोनिया जी ने मुझे चाय पर आमंत्रित किया था। राहुल जी भी वहां मौजूद थे।