सोशल मीडिया पर बूढी कहे जाने पर करीना ने लगाई यूजर की क्लास
सोशल मीडिया पर बूढी कहे जाने पर करीना ने लगाई यूजर की क्लास
सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स को ट्रोल किया जाता है , वही ताज़ा मामला इस बार बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री करीना कपूर खान से जुड़ा हुआ है , दरअसल करीना ने अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा के साथ एक प्यारी सी फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, फोटो पर किसी यूजर ने कमेंट करते हुए उन्हें बूढी लिखा ,वही कमेंट का जवाब देते हुए करीना लिखती है , हम बूढ़े और ज्ञानी हैं, पर तुम बिना नाम, बिना पहचान और और एजलेस्स हो? वही इन तीन शब्दो में करीना ने वो कह दिया, जिसे समझने वाले आगे से किसी महिला को बूढी कहने की हिम्मत नहीं करेंगे।