सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के शहंशाह काफी सुर्खियां बटोर रहे, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर कर क्या लिखा।...?
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के शहंशाह काफी सुर्खियां बटोर रहे,
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर कर क्या लिखा। ...
बॉलीवुड दुनिया के शहंशाह और सबके दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन ट्विटर पर अक्सर अपनी जानकारी शेयर करते रहते हैं. चाहें वह उनके परिवार की तस्वीरें हों या फिर इमोशनल मैसेज बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते। लोग उन्हें बूढ़ा बोलकर उनकी खिंचाई करने की कोशिश करते हैं। कई दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने देरी से गुड मॉर्निंग का पोस्ट किया था। जिसपर एक यूजर ने उन्हें लिखा था,”अबे बूढ़े दोपहर हो गई।” ये कमेंट बिग बी को पसंद नहीं आया। लेकिन बहुत ही शालीनता के साथ उन्होंने इसका जवाब दिया।
बिग बी फेसबुक और ट्विटर पर अपने विचार साझा करते रहते हैं। हाल ही में उनके दो फेसबुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। बिग बी ने लगातार दो पोस्ट किए, जिनपर यूजर्स तरह-तरह के कयास लगाने लगे और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पहले पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा,”जितना कहना था कह दिया, अब और कुछ नहीं।” दूसरे पोस्ट में लिखा,”अरे, कहा था ना कि और कुछ कहने को है नहीं, तो क्यूं पीछा कर रहे हो? जाओ!” अंकिता शर्मा ने चुटकी लेते हुए लिखा,”ये क्या जया जी ने पोस्ट कर दिया”। उषा गांधी नाम की यूजर ने लिखा,”बिना कहे ही सब कुछ तो आपने कह दिया श्रीमंत।”
अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा,”मैं भगवान से प्राथर्ना करता हूं कि जब आप बूढ़े हो तब कोई आपका इस तरह अपमान ना करे।” फैंस को भी ट्रोलर्स का वो कमेंट पसंद नहीं आया, लेकिन जिस तरह सुपरस्टार ने जवाब दिया, उसकी काफी तारीफ की गई।
अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति-14’ होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा बात अगर उनके फिल्मी करियर की करें तो वो अब भी कई फिल्में कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हुई, जो एक फैमिली ड्रामा है, इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
उर्वशी गुप्ता