सासाराम में नंदकिशोर यादव का बयान कहा विपक्षी पार्टियां अपने निजी स्वार्थों के कारण गोलबंदी कर रही
सासाराम में नंदकिशोर यादव का बयान कहा विपक्षी पार्टियां अपने निजी स्वार्थों के कारण गोलबंदी कर रही
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव एवं डॉ प्रेम कुमार सासाराम पहुंचे। जहाँ दोनों ने सासाराम के एक निजी हॉल में आम सभा किया। आम सभा को संबोधित करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि कल जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका में दुनियाभर के नेता विश्व नेता मान रहे थे। वहीं दूसरी ओर देश के कुछ विपक्षी दल नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए बिहार में बैठक कर रहे थे। आप इसी से समझ सकते हैं कि जिसे दुनिया नेता मानती है, उसे हटाने के लिए कुछ विपक्षी पार्टियां अपने निजी स्वार्थों के कारण गोलबंदी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग जितने एकत्र होंगे, उनके नेता भाग भागकर बीजेपी की ओर आ रहे है। चाहे उपेंद्र कुशवाहा हो, जीतन राम मांझी हो, आरसीपी सिंह हो, अभी तो यह शुरुआत है। आने वाले समय में उन दलों के कई नेता भाग भागकर भाजपा में शामिल होंगे। वही दूसरी ओर पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलहाल देश में कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस ने भी मान लिया कि 2024 के लिए राहुल गांधी प्रधानमंत्री प्रत्याशी नहीं है। ऐसे में विपक्ष के लोग बेवजह निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए गोलबंदी कर रहे हैं। जो आने वाले चंद महीने में खत्म हो जाएगी।