होम लोन और सस्ता:बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.40% पर देगा कर्ज, यूनियन बैंक का 6.50%
होम लोन की ब्याज दर हो गई और कम । बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 6.40% होम लोन देने की घोषणा की है।इसकी पहले की दर 6.80% थी।इसने करीबन 40 bps (0.4%) की कमी की है।बैंक ऑफ महाराष्ट्र का होम लोन पोर्टफोलियो 20 हजार करोड़ रुपए का है।
लोन सबसे कम ब्याज दर पर
सबसे कम ब्याज दर यूनियन बैंक की थी। यह बैंक 6.50% पर लोन दे रहा था।अक्टूबर में ही इसने इसकी घोषणा की थी। अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंकिंग सेक्टर में सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन देने वाला बैंक बन गया है।बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा कि उसका होम लोन रेट और कार लोन रेट, दोनों कम हो गया है।
कार लोन पर 0.25% की कटौती
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) इस समय 6.7% की दर से होम लोन दे रहा है। इसका कार लोन ब्याज दर 7.25% है। HDFC लिमिटेड की ब्याज दर 6.7% पर है।कार लोन ब्याज दर में इसने 25 bps (0.25%) की कटौती की है और यह 6.80% पर पहुंच गया है। यह रेट उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होगा। इसे 13 दिसंबर से लागू किया गया है।