पटना में अपराधियों का तांडव जारी
पटना के चितकोहरा ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे शिक्षा विभाग के इंजीनियर के साथ लूटपाट का प्रयास किया.... इस दौरान इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनका पुत्र बाइक समेत सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए..... घटना के बाद बाइक सवार दोनों बदमाश फरार होने में सफल हो गए.... इसके बाद घटना की जानकारी पीड़ित इंजीनियर ने अपने परिजनों को दिया और प्राथमिक उपचार कराने फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे..... घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खोजा इमली फुलवारी शरीफ के रहने वाले शिक्षा विभाग में कार्यरत इंजीनियर कमलेश शर्मा ने बताया कि वह पत्नी पुनम और अपने बेटे प्रिंस के साथ हीरो हौंडा स्प्लेंडर बाइक से एक श्रादकर्म में शामिल होकर वापस फुलवारीशरीफ लौट रहे थे.... उनके बेटे के हाथ में एक ज्वेलरी दुकानदार का हॉल मार्क लगा झोला था.... ईसी झोले को देखकर बदमाशों ने ज्वेलरी के लालच में झपटमारी कर दी.... चलती बाइक पर झपटमारी से इंजीनियर अपने बेटे व पत्नी के साथ सड़क पर गिरकर काफी दूरी तक घसीटाते चले गए जिससे उनके हाथ व पैर में जख्मी हो गए.... पत्नी व उनके बेटे को भी चोटे आई है...... उधर बाइक सवार बदमाश झोला लेकर भागने में सफल हो गया.... इंजीनियर कमलेश शर्मा ने बताया कि झोला में खाने पीने का सामान था.....