हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के द्वारा पार्टी का 8वा स्थापना दिवस मनाया गया
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के द्वारा पार्टी का 8वा स्थापना दिवस मनाया गया
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के द्वारा केंद्रीय कार्यालय गया गोदावरी स्थित पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी का 8वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर कई प्रखंडों से कार्यकर्ता सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद हुए। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर 8वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता इं. नंदलाल मांझी ने बताया कि आज केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर आठवां स्थापना दिवस मनाया गया है एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई है।
उन्होंने कहा की आज के दिन ही 2015 में हमारी पार्टी का स्थापना हुआ था, हमारी पार्टी गरीबों के हित में एवं गरीबों के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ लेकर चल रही है। बहुत कम समय में हमारी पार्टी विधानसभा विधान परिषद की भी सदस्य है, हमारे पार्टी नीति अपने सिद्धांतों एवं विचारों को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है, गरीबों वंचितों के लिए हमारी पार्टी काम कर रही है। हम सरकार में रहे या सरकार के बाहर रहे हैं हम हमेशा लोगों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।