29 अगस्त को ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करेंगे रामलला के दर्शन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर पहुंच रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान वह लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या भी जाएंगे। राष्ट्रपति लखनऊ से प्रेसिडेंशियल ट्रेन के जरिए 29 अगस्त को अयोध्या जाएंगे और इसी दिन वह वापस भी आ जाएंगे। अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामलला के भी दर्शन करेंगे। वही 26 अगस्त को वह लखनऊ में बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई है। राष्ट्रपति रामलला के दर्शन के बाद संतों से भी मुलाकात करेंगे। अयोध्या स्टेशन की साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य भी शुरू हो चुका है। जिसका जायजा लेने 11 अगस्त को रेलवे जीएम आशुतोष गंगल अयोध्या पहुंच रहे हैं। जो अयोध्या व फैज़ाबाद स्टेशन के तैयारियों पर मंथन करेंगे। अयोध्या में संतों की सूची तैयार की जा रही है।