जमुई: छात्रों के दो गुटों के बीच फायरिंग, एक की मौत
बिहार के जमुई जिले में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई। वहीं एक अन्य छात्र के घायल होने की खबर है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है। सूचना के अनुसार प्रमिला रेस्ट हाउस के पास छात्रों के दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई। दोनों गुटों के फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली छात्र को लग गई। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के मौत की सूचना मिलने ही इलाके में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।