वाहन जांच अभियान के क्रम में 445 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त
अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के निर्देश पर विशेष वाहन जांच अभियान के क्रम में भलजोर चेक पोस्ट पर मध्यरात्रि से लेकर नौ बजे तक तक चलाए गए जांच अभियान के तहत भलजोर चेक पोस्ट पर सुबह दस बजे के करीब एक ट्रक की तलाशी के दौरान 445 कार्टून अवैध विदेशी शराब उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किया गया। ट्रक के चालक और साथ ही उप चालक को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान चालक मोहम्मद अकरम, पिता शेख किरण, ग्राम छातापुर, जिला सुपौल एवं उपचालक की पहचान मोहम्मद इरशाद, पिता स्वर्गीय मोहम्मद शमीम ग्राम सुरिन्दाबाद थाना एवं जिला सहरसा के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि शराब से भरे ट्रक को गिरिडीह से सुपौल ले जाया जा रहा था। वहीँ, दोनों अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हिरासत में लिए गए ट्रक को रूपेश कुमार के निर्देश पर सुपौल ले जाया जा रहा था। जांच की अगुवाई करते हुए मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि आए दिन झारखंड बॉर्डर क्षेत्र से बिहार की ओर लगातार अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। अरुण कुमार मिश्रा ने दी जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी में कुल जब्त किए गए ट्रक संख्या HR-55Q- 5520 में कुल शराब 15552 बोतल है, जिसकी मात्रा लीटर में 3931.920 है। यह केस बौंसी थाने में दर्ज की गई और गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।