प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के मैदान से बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी किया। बीएचयू की जनसभा में पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में यूपी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा, 'आज यूपी में तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि सीएम योगी खुद कड़ी मेहनत करते हैं।आज यूपी में माफिया और भाई-भतीजावाद नहीं विकास वाद पर सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में हुए विकास के कामों की लिस्ट इतनी लंबी है कि वक्त की कमी के चलते उन्हें सोचना पड़ता है कि कौन सी योजनाओं के बारे में बताएं और किन्हें छोड़े।'
कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय है। मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं।आपने दिनरात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी की, वो बहुत बड़ी सेवा है। आगे उन्होनें अपनी बात को रखते हुए कहा, 'यूपी आज देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के जरिये यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।'
पीएम ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूं, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं और कौन से कार्यों को छोड़ू।'