देशभर में दूसरी डोज़ के बाद सामने आए ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 46 फीसदी केस सिर्फ केरल में : सूत्र
देश में दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक- दूसरी डोज के बाद कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 46% केस केरल में आए हैं. केरल में करीब 80 हजार ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद संक्रमण) के मामले सामने आए हैं. इसमें करीब 40 हजार दूसरी डोज के बाद ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के हैं. देश में दूसरी डोज के बाद 87 हजार से ज्यादा ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. दूसरी डोज के बाद हुए कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन का 46% सिर्फ केरल से है. बाकी 54% देश के अलग-अलग हिस्सों से रिपोर्ट हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है कि केरल में दूसरी डोज के बाद इतनी ज़्यादा तादाद में ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन की आखिर वजह क्या है? फिलहाल केरल के ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 200 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई है, पर अब तक किसी नए म्यूटेशन या वेरिएंट की बात सामने निकलकर नहीं आई है. केरल के वायनाड में करीब-करीब 100% टीकाकरण ( Eligible Population), पर ब्रेकथ्रू के मामले वहां भी हैं. म्यूटेशन के मद्देनजर ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन और वायरस के ट्रांसमिशन पर सरकार की खासी नज़र है. केरल , कर्नाटक, तमिलनाडु में हो रहे ट्रांसमिशन पर ज़्यादा नजर है. इसको लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग ज्यादा से ज्यादा इन्हीं इलाकों से है. कर्नाटक में करीब 5000 ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले हैं