रोहतास पुलिस में विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित चार सिपाहियों ने निकाला दारोगा का Result

कहते हैं कि लग्न और कड़ी मेहनत के बदौलत किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है अगर लक्ष्य को एक बार निर्धारित कर लिया जाए तो किसी भी मुकाम को हासिल करना मुमकिन हो जाएगा। ऐसा ही कुछ कर गुजरने का रोहतास पुलिस में पदस्थापित और प्रशिक्षु सिपाहियों ने कर दिखाया दरअसल रोहतास जिले के विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित दो महिला और दो पुरुष सिपाहियों ने अपने ड्यूटी का निर्वहन करते हुए अध्ययन कर बिहार सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट का रिजल्ट लाकर एक मिसाल कायम किया है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रोहतास जिले के विभिन्न स्थानों पर पदस्थापित सिपाहियों द्वारा बिहार अवर निरीक्षक की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले चारों सिपाहियों को हौसला अफजाई कर उन्हें पुस्तक देकर पुरस्कृत किया पुरस्कृत करने के बाद उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई दी।