जमुई के सिकंदरा सीट से 5 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस, निर्विरोध निर्वाचित होंगी दुलारी देवी
बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा और अलीगंज में बाहुबली कहे जाने वाले गुड्डू यादव की पत्नी दुलारी देवी का निर्विरोध जिला पार्षद बनना तय हो गया है. सोमवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन दुलारी देवी के पति समेत पांच लोगों ने अपना नामांकन वापस लिया. इससे दो बार जिला पार्षद रही दुलारी देवी का सिकंदरा के पूर्वी भाग से निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है. बता दें कि 24 सितंबर को पहले चरण में सिकंदरा प्रखंड के लिए मतदान होना है.सोमवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन सिकंदरा के पूर्वी भाग से गुड्डू यादव और अन्य चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. नाम लेने वाले प्रत्याशियों में गुड्डू यादव, रंजन कुमार, मनोज सिंह, संतीश धानुक और संजीव सिन्हा शामिल हैं. सिकंदरा पूर्वी भाग जिला पार्षद सीट से कुल छह लोगों ने पर्चा भरा था. बताया जा रहा है कि गुड्डू यादव के बाहुबल के असर को देखते हुए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया. इसके कारण एकमात्र प्रत्याशी दुलारी देवी ही अब चुनावी मैदान में रह गई हैं.