देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 540 मौत
कोरोना की दूसरी लहर से त्रस्त देश की जनता के लिए राहत की खबर शुक्रवार को आई है. पिछले 24 घंटे में भले ही 36,571 नए केस मिले हैं, लेकिन देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 3,63,605 ही रह गई है. इस आंकड़े पर नजर डालें तो बीते 150 दिनों यानी करीब 5 महीनों में सबसे कम है. यही नहीं कोरोना रिकवरी रेट में भी तेजी से बढ़ोतरी नजर आ रही है. अब यह 97.54 प्रतिशत हो गया है.स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 36,571 नए मामले सामने आए हैं जबकि 540 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,58,829 हुई जबकि मृतकों की संख्या 4,33,589 पर पहुंची. वहीं देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,63,605 हो गई है. इससे पहले गुरुवार को 36,401 नए मामले सामने आये थे और 530 और मरीजों की मौत हुई थी.-उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 29नए मामले सामने आए वहीं, दो मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान बांदा और बुलंदशहर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक मरीज की मौत हो गई.बिहार में गुरुवार को सिर्फ 10 जिलों में नये 15 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में सर्वाधिक तीन नये संक्रमित कटिहार जिला में पाये गये. इसके अलावा पटना और समस्तीपुर जिला में दो-दो संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही भोजपुर, दरभंगा, गया, नवादा, सहरसा, सीतामढ़ी और वैशाली जिले में एक-एक संक्रमित पाये गये हैं. राज्य के शेष 28 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाये गये हैं.-झारखंड में गुरुवार को 23 नये कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, 25 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में सर्वाधिक पांच संक्रमित रांची में मिले हैं. इसके अलावा लोहरदगा व पलामू में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं. वहीं, बोकारो, चतरा, दुमका, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, सिमडेगा में एक भी नया केस नहीं मिला है.