ऑक्सीजन और रेमीडिसीवर की किल्लत को देखते हुए पप्पू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस |
बिहार में करोना के वजह से हालात गंभीर होते जा रहे हैं अस्पतालों में बेड की किल्लत हो रही है, कुछ मरीज जिनकी स्थिति काफी गंभीर है उन्हें ऑक्सीजन मिलना मुश्किल होता जा रहा है, सरकारी तो सरकारी ,निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही , ऐसे में पप्पू यादव,इन दिनों कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं और आज मीडिया के सामने ऑक्सीजन की किल्लत क्यूंँ हो रही है के सवाल और करोना को लेकर उनकी क्या सलाह है ।