AFG vs SA: 8 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में होगी साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की भिड़ंत, जानें कैसा है रिकॉर्ड
AFG vs SA: 8 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में होगी साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की भिड़ंत, जानें कैसा है रिकॉर्ड
T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अब अपने आखिरी चरण में है. टूर्नामेंट में सुपर 8 राउंड के मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं और कुल 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए तय हो गई हैं. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के लिए अबतक यह टी20 वर्ल्ड कप किसी सपने से कम नहीं रहा है. सेमीफाइनल मैच में दोनों में से कोई भी टीम जीते, लेकिन इतिहास बनना तय है.
एडन माक्ररम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच नहीं हारी है. टीम ने लगातार अपने सभी 7 मैचों में जीत हासिल की और तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरी तरफ राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी और सुपर-8 टिकट पक्का किया. इसके बाद सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर किया. अब अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइन खेलेगी.साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में अबतक कुल दो बार आमना-सामना हुआ है. दोनों ही बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भिड़ंत हुई थी. तब अफ्रीका की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की थी. अब 8 साल बाद दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टक्कर होगी. दोनों टीमों में से जो भी सेमीफाइनल जीतेगा वह पहली बार फाइनल में पहुंचेगा और इतिहास रच देगा।